लालू प्रसाद यादव की आंख का ऑपरेशन सफल, सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं राजद सुप्रीमो
Bihar News: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आंख का ऑपरेशन शनिवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, शनिवार सुबह उनकी बाईं आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया, जो बिना किसी जटिलता के संपन्न हुआ।
ऑपरेशन के दौरान उनकी बेटी और पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती अस्पताल में मौजूद रहीं। सूत्रों के मुताबिक, सर्जरी के बाद लालू यादव की स्थिति स्थिर है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि कुछ दिनों के विश्राम के बाद उनकी दृष्टि में सुधार आने की पूरी संभावना है।
आंख के ऑपरेशन की जानकारी सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहत जताई है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से नियमित इलाज
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं। दिसंबर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। इस दौरान उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी दान की थी। प्रत्यारोपण के बाद से ही वे नियमित रूप से दिल्ली में मेडिकल फॉलोअप और इलाज करवा रहे हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उनकी सेहत में सुधार जरूर हुआ, लेकिन उम्र और अन्य बीमारियों के कारण उन्हें लगातार चिकित्सकीय देखरेख की जरूरत बनी रही।
उम्र संबंधी बीमारियों से भी हैं परेशान
किडनी संबंधी समस्या के अलावा लालू यादव को हृदय, मधुमेह और अन्य उम्र से जुड़ी बीमारियों की शिकायत भी रही है। इसी वजह से वे लंबे समय से सक्रिय राजनीति से दूर हैं, हालांकि पार्टी के अहम फैसलों और चुनावी रणनीति में उनकी भूमिका बनी रहती है।
राजद नेताओं का कहना है कि फिलहाल लालू यादव की हालत संतोषजनक है और वे डॉक्टरों की सलाह के अनुसार आराम कर रहे हैं।







