Movie prime

राजद का युवा संवाद कार्यक्रम: सिद्दीकी का ललन सिंह पर तंज- डिग्री नहीं, जनता का समर्थन असली योग्यता

 
राजद का युवा  सिद्दीकी

Jahanabad: जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से गुरुवार को “युवा संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का मकसद युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति और पार्टी की नीतियों पर प्रशिक्षित करना है, ताकि वे शहर से लेकर गांव तक लोगों तक सही संदेश पहुंचा सकें।

कार्यक्रम के दौरान सिद्दीकी ने जेडीयू नेता ललन सिंह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने तंज करते हुए कहा, “ललन सिंह संविधान के विशेषज्ञ जरूर हैं, लेकिन झूठे मुकदमे करने में और भी बड़े विशेषज्ञ हैं।” उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की डिग्री पर उठे सवालों पर उन्होंने साफ कहा कि संविधान में चुनाव लड़ने के लिए किसी डिग्री की अनिवार्यता नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उन्होंने कटाक्ष किया, अगर डिग्री ही योग्यता का पैमाना है, तो फिर पीएम मोदी को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सिद्दीकी ने दोहराया कि राजद सामाजिक न्याय के सिद्धांत और कर्पूरी ठाकुर की सोच पर चलते हुए गरीब और अति पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेकर मैदान में है।

राजद नेता संजू कोहली ने कार्यक्रम में दावा किया कि युवाओं और महिलाओं की भारी मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस मौके पर आभा रानी, स्थानीय विधायक सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, महिला सेल की जिला अध्यक्ष कुमारी सुमन सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।