बिहार में भीषण सड़क हादसा; ट्रक की टक्कर से ऑटो के उड़े परखच्चे, 4 महिलाओं की मौत

बिहार के वैशाली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताजा जा रहा है कि वैशाली थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे लोगों में 4 महिलाओं की मौत गई, जबकि दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऑटो में सवार सभी लोग सभी बुढ़िया मईया मंदिर से पूजाकर लौट रहे थे। तभी हाजीपुर से मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। मृतकों में कई महिलाएं मोतीपुर बखरा की रहने वाली हैं। ऑटो में कुल 9 लोग सवार थे। मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बताया गया है कि सभी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर लौट रहे थे। स्थानिय वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी को घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। जो घायल हुए हैं उनकी भी हालत चिंताजनक है। एव मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया

इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया है। घटनास्थल पर ही चार की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है