Movie prime

पटना में सड़क हादसा, हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक की मौत

 

पटना में सड़क हादसे में हरेकृष्ण कुमार (30) की मौत हो गई। वहीं बैजनाथ कुमार (28) घायल हो गया। दोनों बाढ़ थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव के रहने वाले हैं। घटना बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत सलालपुर गांव के पास बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन की है, जहां अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में किया जा रहा है।

दोनों अपने ही गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते थे। दोनों बुधवार को बाइक से बर्थडे पार्टी में धर्मपुर गांव गए हुए थे, वहीं से लौटने के दौरान रात लगभग 11:00 बजे बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गए, जिससे एक युवक हरेकृष्ण ​​​​​​ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बैजनाथ घायल हो गया। घटना की सूचना पर आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया। वहीं पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा, शव परिजनों को सौंप दिया है।

घायल युवक बैजनाथ कुमार ने बताया कि दोनों साथ में धर्मपुर गांव से बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी। हम पीछे बैठे थे और हरेकृष्ण बाइक चला रहा था, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों बचपन से साथ रहते थे।

बाढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रविरंजन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया और शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना सलालपुर गांव के पास बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन की है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।