Movie prime

पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर लूट, हथियार के दम पर करीब 50 हजार लेकर फरार

 

बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर बाजितपुर इलाके में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। बाइक पर हेलमेट और मास्क पहनकर आए तीन बदमाशों ने नोजल मैन से लूट की। और फिर फरार हो गए। पेट्रोल पंप आरजेडी की पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी का है। जानकारी के मुताबिक अपाचे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने तो पहले को बाइक की टंकी फुल कराई। और पैसे मांगने पर पिस्टल तान दी। एक बदमाश अंदर मैनेजर रूम में घुस गया। और लॉकर की चाभी मांगने लगा। लेकिन जब चाबी नहीं मिली। तो कैश ही लूटकर भाग गए। लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

वहीं पेट्रोल पर काम करने वाले कर्मचारी नवे बताया कि घटना गुरूवार रात करीब सवा दस बजे की है। जब बाइक पर आए तीन युवकों ने टंकी में तेल डलवाया, और फिर पैसे मांगने पर पिस्टल तान दी। यही नहीं नोजलमैन की भी तलाशी ली। और एक साथी अंदर पहुंचकर कैश काउंटर की चाभी मांगने लगा। पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने उसके साथ मार पिटाई भी की। और करीब 50 हजार रूपए लेकर फरार हो गए।

पेट्रोल पंप पर हुई लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाश अपने पहचान छिपाने के लिए हेटमेट और मास्क पहनकर पहुंचे थे। और जब कैश काउंटर की चाभी नहीं मिली तो, नोजल मैन के बाद मिला कैश लेकर ही फरार हो गए। इससे पहले मुजफ्फरपुर में बीजेपी विधायक राजू सिंह के पेट्रोल पंप पर भी 2 लाख की लूट को अंजाम दिया था। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए थे।