पटना में दिनदहाड़े लूट, गन पिस्टल के बल पर छात्र से चेन, हीरे की अंगूठी और ब्रेसलेट छीन कर लुटेरे हुए फरार
पटना में दिनदहाड़े एक छात्रा से 3 लाख की लूट हुई है। ऑटो लिफ्टर गैंग ने पिस्टल के बल पर चेन, हीरे की अंगूठी और ब्रेसलेट लूट लिए। घटना अशोक सिनेमा के पास की है। पीड़िता के आवेदन पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। एक टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि राजधानी पटना मे ऑटो लिफ्टर गैंग अब तक कई लोगों को निशाना बना चुका है। कुछ दिन पहले दानापुर में रेलवे स्टेशन के पास चाकू के बल पर मजदूर से 15 हजार की लूट हुई थी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया था। भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े इस तरह की घटना होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस गश्ती भी सवालों के घेरे में है।