3 दिन तक बंद रहेंगे ग्रामीण बैंक, 17 सूत्री मांगों को लेकर 4000 कर्मी हड़ताल पर
बिहार में अगले 3 दिनों तक ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान बैंकिंग के सारे काम प्रभावित रहेंगे। 17 सूत्री मांगों को लेकर ज्वाइंट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है। ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव राहुल वत्स ने इसकी जानकारी दी है।
13 जुलाई को महीने का दूसरा शनिवार और 14 जुलाई रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक बंद था। अब 15 और 16 जुलाई को हड़ताल है। फिर 17 जुलाई को मोहर्रम के कारण बैंक को बंद रखा जाएगा।
ज्वाइंट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन के बैनर तले प्रबंधन के स्टाफ और बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर बैंक के हजारों कर्मी फरवरी 2023 से ही आंदोलन कर रहे थे। इसके अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की 1078 शाखाओं के लगभग 4000 बैंक कर्मियों ने प्रबंधन के विरोध में हड़ताल किया था। उस समय प्रबंधन द्वारा बातचीत कर जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के उपरांत बैंककर्मियों द्वारा आंदोलन को टाल दिया गया था।
इसके बावजूद भी बैंक प्रबंधन द्वारा किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया। इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 15 और 16 जुलाई को हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान बैंक की सभी 1078 शाखा, 12 क्षेत्रीय कार्यालय और प्रधान कार्यालय पटना पर तालाबंदी रहेगा। बैंक प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 4000 बैंक कर्मियों का यह हड़ताल रहेगा।