Movie prime

ट्रेन से अगवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी मिले, खुद रची किडनैंपिंग की साजिश

 

पटना के खुसरूपुर में चलती ट्रेन से अगवा ग्रामीण विकास पदाधिकारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने उन्हें बख्तियारपुर के एक होटल से बरामद किया है। पुलिस की माने तो RDO दीपक कुमार पाठक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी।

बताया जा रहा था कि सोमवार की सुबह 9:15 बजे अपराधियों ने खुसरूपुर स्टेशन पर पूर्णिया-हटिया कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से RDO दीपक कुमार को उतार लिया और स्कॉर्पियो में बैठाकर भाग निकले।

परिवार ने भी बताया कि नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी (RDO) दीपक कुमार पाठक जॉइनिंग करने के लिए गया जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने दीपक को जबरन ट्रेन से उतार लिया। दीपक बेगूसराय जिले के अम्बा गांव के रहने वाले हैं। हालांकि, दीपक के परिजनों ने हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ाया था।

दीपक के भतीजे हरिशंकर पाठक ने बताया था कि अपराधियों ने ट्रेन से उतारा तो दीपक प्लेटफार्म से खेत की ओर भागने लगे थे। भागने के दौरान ही फोन से उन्होंने घर वालों को इसकी सूचना दी। हालांकि, थोड़ी ही देर के बाद फोन कट गया। इसके बाद से फोन बंद है। इसके बाद हमलोग खुसरूपुर पहुंचे और जीआरपी को इसकी सूचना दी।

हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादीशुदा हैं। उनके 2 बच्चे हैं। फिलहाल, वे छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। बीपीएससी से वो RDO के लिए चयनित हुए हैं।