पनोरमा हाॅस्पीटल में संजीव मिश्रा ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा-अर्चना

छातापुर(सुपौल) मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा नगर में बने नवनिर्मित पनोरमा हाॅस्पीटल में शुक्रवार को पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना की. वहीं आचार्य ज्योतिष झा ने अपने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शंखनाद किया. इस दौरान संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की छातापुर में पनोरमा हाॅस्पीटल के निर्माण होने से आस-पास समेत खासकर सुदुरवर्ती क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी.
इसके लिए हमने वातावनुकुलित सुविधा व योग्य चिकित्सको को नियुक्त किया हैं जिनका उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा. इसके लिए पनोरमा ग्रुप ने अपने स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली हैं, उन्होनें ये भी कहा कि आए दिन ज्यादात्तर सड़क दुर्घटना अधिक बढ़ गई हैं इसको ध्यान में रखते हुए पनोरमा हाॅस्पीटल में ट्रामा सेंटर की भी सुविधा मुहैया किया गया है. इस मौके पर अमित मिश्रा, डाॅ. के भी राघवण, ललित मिश्रा, मुन्ना, राजु खान, राजेन्द्र प्रसाद भगत, मो. बदरूल, मनोज झा, रवि, आशीष झा, अरूणेश, रमण, छोटन मोदक समेत अन्य लोग मौजूद थे.