Movie prime

रोहतास में सरपंच की गोली मारकर हत्या, भतीजे पर लगा आरोप, जाँच में जुटी पुलिस

 

रोहतास के बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत शिवपुर गांव में शनिवार को हत्या की घटना हुई है. भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 58 वर्षीय सतीश कुमार सिंह के रूप में हुई है जो गांव के सरपंच और प्रखंड संघ के अध्यक्ष भी थे. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भतीजा मानसिक रूप से कमजोर है और उसका इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक विवाद या मानसिक अस्थिरता के कारण यह वारदात हुई है.

घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी जिसके बाद बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है जिससे गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.वहीं, इस घटना से पूरा गांव स्तब्ध है और परिवार में शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि सतीश कुमार सिंह गांव के सरपंच होने के साथ ही प्रखंड संघ के अध्यक्ष भी थे और गांव में वे एक सम्मानित व्यक्ति थे.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सरपंच सतीश कुमार सिंह की हत्या उनके भतीजे ने अपने दादा के लाइसेंसी हथियार से गोली मारकर की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले पर नजर बनाई हुई है. घटना को लेकर हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. हथियार छुपाने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनकी भूमिका की जांच की जा रही है. हत्या की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. जांच की जा रही है. जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा.