Movie prime

आज से आम लोगों के लिए खुल गई SCIENCE CITY, जानिए Ticket कैसे मिलेगा Online या Offline?

Patna साइंस सिटी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. हर एक घंटे में अधिकतम 50 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. दर्शक www.apjsciencecity.com वेबसाइट पर जाकर अपनी विजिट की तारीख, समय स्लॉट और श्रेणी चुनकर टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के बाद ई-टिकट का प्रिंट या मोबाइल में टिकट दिखाना अनिवार्य होगा.
 
SCIENCE CITY

Patna: पटना में आधुनिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी आज से आम लोगों के लिए खोल दी गई है. उद्घाटन के तीन महीने बाद लोग अब इसका दौरा कर सकते हैं. इसमें एंट्री सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग से मिलेगी. ऑन स्पॉट काउंटर से ऑफलाइन टिकट नहीं मिलेगा. इसके लिए ई-टिकटिंग पोर ई-टिकट का प्रिंट या मोबाइल में टिकट दिखाना अनिवार्य होगा.

नीतीश कुमार का दावा: डा. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी होगा विश्व स्तरीय -  Nitish Kumar claims Dr APJ Abdul Kalam Science City will be world class

साइंस सिटी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. हर एक घंटे में अधिकतम 50 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. दर्शक www.apjsciencecity.com वेबसाइट पर जाकर अपनी विजिट की तारीख, समय स्लॉट और श्रेणी चुनकर टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के बाद ई-टिकट का प्रिंट या मोबाइल में टिकट दिखाना अनिवार्य होगा.

12 साल से अधिक उम्र के दर्शकों के लिए प्रवेश शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जबकि 5 से 12 साल के बच्चों के लिए टिकट 10 रुपये है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र समूह या किसी संस्था के माध्यम से 25 या उससे अधिक की संख्या में आने वाले दर्शकों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा. दिव्यांग जन और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी प्रवेश निःशुल्क रहेगा. 

गौरतलब है कि इस साइंस सिटी का उद्घाटन इसी साल 21 सितंबर को मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था. यह साइंस सिटी महान वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में बनाई गई है. करीब 20.5 एकड़ में फैली इस साइंस सिटी में विज्ञान पर आधारित पांच गैलरी प्रस्तावित हैं, जिनमें से फिलहाल बीए साइंटिस्ट्स गैलरी और बेसिक साइंस गैलरी आम लोगों के लिए खोली गई हैं. यहां 269 विज्ञान मॉडल, 4डी थिएटर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम और छात्रों के लिए डॉरमेट्री जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.