Movie prime

मॉल के बेसमेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट, ऑनलाइन चल रहा था पूरा नेटवर्क, दो लड़की समेत पांच धराए

 

भागलपुर में V2 मॉल के बेसमेंट में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मॉल के संचालक और दो युवतियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आशानंदपुर चौक स्थित V2 मॉल का है. जहां देह व्यापार चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो उक्त स्थान से दो युवक और दो युवती को गिरफ्तार कर लिया गया. 

सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि सूचना मिली थी कि मॉल के बेसमेंट में कुछ लड़का लड़कियों के द्वारा आपत्तिजनक कार्य किया जा रहा है. पुलिस ने मॉल में छापेमारी कर मौके से इस्तेमाल की आपत्तिजनक चीजें बरामद की है.

V2 मॉल के मालिक दिलीप कुमार सिंह, मोजाहिदपुर निवासी अमर कुमार दास, हबीबपुर निवासी राहुल कुमार के साथ दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवती की उम्र 19 और 27 वर्ष है. गिरफ्तार दिलीप कुमार सिंह के मोबाइल से पुलिस ने कुछ लड़कियों का फोटो रेट के साथ लिखा हुआ बरामद किया है. पुलिस को मॉल के बेसमेंट स्थित केबिन संख्या एक एवं केबिन संख्या तीन से एक-एक युवती वह एक-एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में मिला.

दिलीप अपने पास लड़कियों की तस्वीर और रेट रखता था। सोशल मीडिया के बिजनस ग्रुप के जरिए सेक्स रैकेट चलाता था। ग्राहकों को पहले उन लड़कियों की तस्वीर भेजी जाती थी, फिर रेट तय होने के बाद लड़कियों को बताए गए पते पर भेज दिया जाता था। घर भेजने पर ज्यादा कीमत लिया जाता था। पुलिस के मुताबिक डिमांड आने पर उन लड़कियों को दूसरे जिले में भी भेजा जाता था। तब रुपए और भी ज्यादा लगते थे। सामान्य तौर पर मॉल के नीचे केबिन में 1600 से 2000 रुपए तक एक ग्राहक से लिए जाते थे।

महीनों से देह व्यापार वहां चल रहा था। लोगों की शिकायतें भी थी पर आसपास के लोग खुलकर नहीं बोल रहे थे। लड़कियां स्वेच्छा से देह व्यापार कर रहीं थी। दोनों युवतियां नौवीं और 10वीं तक पढ़ी-लिखी है।