Movie prime

एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा का आया छठ सॉन्ग, रिलीज होते ही झूम उठा बिहार

 

पद्म भूषण से सम्मानित देश भर में प्रसिद्ध बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है. वह फिलहाल दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच छठ पूजा के अवसर पर मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का नया छठ गीत रिलीज किया गया है. दरअसल शारदा सिन्हा की तबीयत खराब होने की वजह उनके बेटे अंशुमान ने अस्पताल से उनके गाये हुए छठ गीत का ऑडियो रिलीज किया है.

बता दें, शारदा सिन्हा पिछले कई सालों से छठ के मौके पर अपना वीडियो सॉन्ग रिलीज करती आ रही हैं. लेकिन, इस बार तबीयत खराब होने की वजह से शारदा सिन्हा छठ गीत का वीडियो नहीं रिलीज कर पायी हैं. ऐसे में शारदा सिन्हा ने इस बार अपने बेटे अंशुमान से छठ गीत का ऑडियो रिलीज कराया है. इस बारे में शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान का कहना है कि गंभीर रूप बीमार होने की वजह से शारदा जी वीडियो शूट नहीं कर पाई थी. ऐसे में शुभचिंतकों और छठव्रतियों के लिए छठ गीत रिलीज किया गया है.

बता दें, छठ पूजा शारदा सिन्हा के गीतों के बिना अधूरा माना जाता है. छठ पूजा के दौरान प्रसाद बनाने से लेकर अर्घ्य देने तक शारदा सिन्हा के गीत बजते रहते हैं. ऐसे में इस बार शारदा सिन्हा की तबीयत खराब होने की वजह से उनके शुभचिंतकों में थोड़ी उदासी देखने को मिल रही थी. इसलिए शारदा सिन्हा के शुभचिंतकों और फैंस के लिए अस्पताल से ऑडिओ सॉन्ग रिलीज किया गया है. बता दें, शारदा सिन्हा के लिए दुआओं का दौर जारी है. पुत्र अंशुमन ने छठ के मौके पर ऑडियो जारी किया है. दिल्ली एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा की हालत अब भी स्थिर बनी हुई है.