Movie prime

आईपीएस से इस्तीफा देने वाले शिवदीप लांडे अररिया और जमालपुर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

 
आईपीएस से इस्तीफा देने वाले शिवदीप लांडे अररिया और जमालपुर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासत में एक और बाड़ा चेहरा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने बिहार चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर किया है। शिवदीप लांडे ने कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन्होंने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा वे बिहार के अररिया विधानसभा सीट और मुंगेर जिला के जमालपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि वे राजनीति में 'सेवा और स्वाभिमान' के भाव से आए हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने पुलिस की वर्दी में जनता की सेवा की है। अब जनता के बीच रहकर उनके हक़ की लड़ाई लड़ना चाहता हूं। शिवदीप लांडे ने बताया कि अररिया और जमालपुर दोनों जगह उनके साथ लोगों का भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि एएसपी के रूप में उन्होंने नौकरी की शुरुआत मुंगेर के जमालपुर से की थी और अररिया में एसपी के पद पर रहते हुए गरीबों, मजलूमों और दलितों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। यहां बता दें कि आईपीएस शिवदीप लांडे ने इसी साल अप्रैल महीने में हिन्द सेना नाम की राजनीतिक पार्टी घोषणा की थी।

19 सितंबर 2024 को इस्तीफा

आईपीएस शिवदीप लांडे ने आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद नई भूमिका में नजर आ रहे हैं। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने पूर्णिया में आईजी के पद पर रहते हुए 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दिया था। लंबे समय तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। 117 दिनों के बाद 13 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर किया। 17 जनवरी को इसको लेकर गृह विभाग की ओर अधिसूचना जारी की गई थी। शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।