आसमान पर शुक्रवार शाम से ही चांद के साथ एक तारे की चमक लोगों को लुभाती रही. रात गहराने के साथ चमक भी बढ़ती जा रही है. अब इसको देखकर लोग काफी आचार्य हो रहे है कि आखिर ये है क्या? वैसे इस नज़ारे को लोग अपने कैमरा में भी कैद कर रहे है क्योंकि ये काफी अद्भुत नजारा है.
