आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, चांद के पास नजर आया एक तारा
Updated: Mar 24, 2023, 19:59 IST
आसमान पर शुक्रवार शाम से ही चांद के साथ एक तारे की चमक लोगों को लुभाती रही. रात गहराने के साथ चमक भी बढ़ती जा रही है. अब इसको देखकर लोग काफी आचार्य हो रहे है कि आखिर ये है क्या? वैसे इस नज़ारे को लोग अपने कैमरा में भी कैद कर रहे है क्योंकि ये काफी अद्भुत नजारा है.