Movie prime

गया में आकाश से बरपा कहर, वज्रपात की चपेट में आने से 5 की मौत

 

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मृतकों की पहचान पनारी गांव निवासी जितेंद्र दांगी, जितेंद्र की पत्नी मीना देवी, शंकर राम, कपिल यादव और बाली भगत के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान मोती लाल प्रजापत, राजू सिंह, अनिल सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे हुए हैं। वहीं बेलागंज थाने के पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।

पनारी में आकाशीय बिजली गिरने हुए दर्दनाक हादसे में घायल हुए लोगों का कहना है कि शाम करीब साढ़े 4 बजे बारिश शुरू हुई। बारिश से बचने के लिए कुछ लोग पास के केबिन (मोटर पंप का पक्का कमरा) में छिपने के लिए चले गए। केबिन में कुल 8 लोग छिपे थे। 8 में से 5 जमीन पर बैठे थे और 3 केबिन में रखी हुई खटिया पर बैठे थे। इसी बीच केबिन के पास ही पूरी चमक और जबरदस्त आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली के गिरते ही केबिन अंदर बैठे लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जमीन पर बैठे लोग मौके पर ही झुलस गए और मौके पर ही दम भी तोड़ दिया।

वहीं खटिया पर बैठे 3 लोग भी जख्मी होकर खटिया पर ही गिर पड़े। जख्मी होने वाले लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर बारिश में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो केबिन के अंदर का मंजर देख सकते में पड़ गए। इस बीच पूरा गांव मौके पर टूट पड़ा। आनफान में सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने 5 लोगों मृत बताया। बाकि 3 लोगों का उपचार चल रहा है। उन्हें मगध मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा है।