बेतिया–बगहा बॉर्डर पर SSB का बॉर्डर यूनिटी रन, स्थापना दिवस पर जवानों ने दिया एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश
करीब 1751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए आयोजित इस दौड़ में बड़ी संख्या में स्थानीय युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। हाथों में तिरंगा लिए प्रतिभागी जब सीमावर्ती गांवों से होकर गुजरे, तो माहौल पूरी तरह राष्ट्रप्रेम से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम में भारत सरकार के कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे भी शामिल हुए। उन्होंने दौड़ में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं में देशभक्ति और जागरूकता ही मजबूत राष्ट्र की पहचान है। उन्होंने सीमा की सुरक्षा में SSB की भूमिका की सराहना करते हुए जवानों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।
स्थापना दिवस के अवसर पर SSB की विभिन्न वाहिनियों ने सीमावर्ती दुर्गम इलाकों में जनजागरूकता अभियान भी चलाया। रामनगर के पहाड़ी और जंगल क्षेत्रों में 65वीं वाहिनी, बेतिया के गौनाहा और सिकटा इलाके में 44वीं वाहिनी तथा वाल्मीकिनगर क्षेत्र में 21वीं वाहिनी के जवानों ने ग्रामीणों से संवाद कर सीमा सुरक्षा, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर जागरूक किया।
स्थानीय लोगों ने भी SSB के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ युवाओं को जोड़ते हैं, बल्कि सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और आम जनता के बीच विश्वास को भी मजबूत करते हैं। SSB अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में भी इसी तरह के कार्यक्रमों के जरिए सीमावर्ती इलाकों में जनसंपर्क और सामाजिक सहभागिता को और सशक्त किया जाएगा।
रिपोटर: आशीष कुमार, पश्चिम चम्पारण (बेतिया)







