Movie prime

युवा सहकारिता से आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव: कैमूर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर भव्य संगोष्ठी, कृषि को उद्यमिता से जोड़ने का आह्वान

 
युवा सहकारिता से आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव: कैमूर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर भव्य संगोष्ठी, कृषि को उद्यमिता से जोड़ने का आह्वान

Bihar news: अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर किंगवे टेक्निकल इंस्टिट्यूट, कुल्हड़िया (कैमूर) में “युवा सहकारिता” विषयक संगोष्ठी का आयोजन सहकारिता और उद्यमिता को नई दिशा देने वाला साबित हुआ। सोन वैली डेवलपमेंट फाउंडेशन की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC), सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा समृद्ध भारत अभियान–AVARD, नई दिल्ली का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। संगोष्ठी में किसानों, युवाओं और महिलाओं को सहकारिता आधारित व्यवसायों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की रणनीतियों पर गहन चर्चा हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनसीडीसी बोर्ड सदस्य श्री धनंजय सिंह और बक्सर सांसद श्री सुधाकर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों में एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक श्री अनिरुद्ध सिंह, AVARD से श्री बसंत और श्री प्रदीप जैन, केनरा बैंक के श्री विनय कुमार, श्री अमित कुमार मौर्या तथा श्रीमती रंजना यादव शामिल रहीं। सैकड़ों किसानों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को ऊर्जा से भर दिया।

अपने संबोधन में श्री धनंजय सिंह ने सहकारिता क्षेत्र के सफल मॉडलों का उल्लेख करते हुए कृषि को उद्यमिता से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने धान क्रय प्रक्रिया में पैक्सों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए किसानों से संगठित होकर अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। वहीं सांसद श्री सुधाकर सिंह ने कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, डेयरी, फल-सब्जी और मत्स्य पालन में सहकारी क्लस्टर विकसित करने को समय की जरूरत बताया और आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा साझा की।

समृद्ध भारत अभियान–AVARD के श्री बसंत ने युवाओं और महिलाओं की सहभागिता को सहकारिता की रीढ़ बताते हुए “स्वावलंबी नारी समृद्धि बिहार” योजना के उद्देश्य और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। एनसीडीसी प्रतिनिधियों ने सहकारी समितियों के गठन और व्यावसायिक प्रस्तावों में आने वाली चुनौतियों के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। केनरा बैंक की टीम ने वित्तीय साक्षरता, बैंकिंग सेवाओं और वित्तीय प्रबंधन पर उपयोगी जानकारी देकर प्रतिभागियों को सशक्त किया।

कार्यक्रम का स्वागत और अतिथियों का परिचय श्री अजीत कुमार ने कराया, जबकि संचालन श्री मुकुंद मिलिंद ने किया। सोन वैली डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव श्री संतोष कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सांसद महोदय ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह संगोष्ठी सहकारिता के माध्यम से रोजगार, उद्यमिता और समावेशी विकास की दिशा में बिहार के लिए एक मजबूत रोडमैप पेश करती नजर आई।