Movie prime

छात्र संघ महासचिव ने उठाया छात्रावास अलॉटमेंट का मुद्दा, कहा- इसके बाद ही हो शपथ ग्रहण

 

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव सलोनी राज ने  विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विगत दिनों हुए छात्र आंदोलन के दौरान जो समझौते हुए थे, उनमें सबसे अहम मुद्दा छात्रावास (हॉस्टल) अलॉटमेंट का था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की ढुलमुल नीति के कारण आज भी सैकड़ों छात्र आवास की समस्या से जूझ रहे हैं।

महासचिव सलोनी राज ने स्पष्ट कहा कि जब तक छात्रावास का अलॉटमेंट शुरू नहीं किया जाएगा, तब तक नव-निर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह करवाना उन गरीब और जरूरतमंद छात्रों के साथ बेइमानी होगी, जिन्हें छात्रावास की अत्यंत आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि छात्रावासों का निर्माण छात्रों के उपयोग के लिए किया गया है, न कि ताले मारकर बंद रखने के लिए। ऐसे में यह जरूरी है कि छात्रावास अलॉटमेंट की प्रक्रिया को छात्र संघ के शपथ ग्रहण से पहले प्रारंभ किया जाए, ताकि छात्रों के अधिकारों की रक्षा हो सके और विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों का भरोसा बना रहे।