स्कूल नहीं आते थे छात्र-छात्राएं, प्रिंसिपल ने कराई जांच, 300 मोबाइल बरामद
पूरे राज्य की टॉपर्स फैक्ट्री कही जाने वाली सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं के पास से जांच के दौरान 300 से अधिक मोबाइल मिला है। छात्रावास में इतनी अधिक संख्या में मोबाइल मिलने के कारण शिक्षक और शिक्षाकर्मी हलकान है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मोबाइल रखने की मनाही होने के बाद भी यह यहां तक कैसे पहुंचा।
दूसरा सवाल यह भी उठ रहा है कि इन छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने पास कब से मोबाइल रखा जा रहा है। छात्रावास के कमरा में रखा हुआ अलमारी से इतनी अधिक संख्या में मोबाइल मिलने के कारण सभी के होश उड़ गए हैं। प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा कुछ दिनों से अनवरत रूप से सभी कक्षा में छात्र-छात्राओं के उपस्थित का जायजा लिया जा रहा था। शनिवार को सभी कक्षाओं में काफी कम छात्र-छात्रा उपस्थित देखे गए।
प्रभारी ने कहा कि हॉस्टल के सभी कमरों का जांच कराई गई। छात्रावास के प्रत्येक कमरा में बाहर से ताला लटका हुआ था और सभी कमरों में कुछ-कुछ छात्र आराम फरमा रहे थे। मोबाइल मिलने से आक्रोशित छात्रों ने जांच के दौरान शिक्षकों द्वारा मारपीट करने और रुपया छीनने का आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में थोड़ा बहुत तोड़फोड़ भी किया।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होते हैं और उन्हें इस पूरी घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है। यह बहुत ही गंभीर मामला है। कई छात्रों ने पूछताछ के दौरान देर रात तक मोबाइल चलाने की बात स्वीकार की है। जिसके कारण सभी वर्ग में स्टूडेंट की संख्या कम रहती है। बच्चों को बेहतर शिक्षा देने सभी विषय में पर्याप्त शिक्षक मौजूद है। इस घटना में जिलाधिकारी के मार्गदर्शन और आदेश के पश्चात दोषी छात्र-छात्राओं के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।