Movie prime

पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, रिजल्ट में देरी और फीस बढ़ोतरी से नाराज़

 
patna univercity

Patna: पटना यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने आज यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। गेट को बंद कर दिया गया और कुलपति (VC) से मिलने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रों को मिलने नहीं दिया गया। इससे नाराज़ होकर छात्रों ने सड़क जाम कर दी और "वीसी मुर्दाबाद" के नारे लगाए।

क्यों भड़के छात्र?

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार छात्रों की अनदेखी कर रहा है और कुलपति सिर्फ अपनी मनमानी चला रहे हैं। छात्रों ने कई अहम मुद्दों को लेकर अपनी मांगें रखीं:

छात्रों की मुख्य मांगें:

  • रिजल्ट में देरी

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 महीने पहले हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। दूसरी सेमेस्टर का फॉर्म भी भरवाया जा रहा है, जबकि पहला रिजल्ट नहीं आया।

  • एग्जाम फीस में भारी बढ़ोतरी

पहले 500 रुपये में परीक्षा फॉर्म भरते थे, अब इसे बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया गया है। छात्र इसे 'मनमानी बढ़ोतरी' बता रहे हैं।

  • फेल छात्रों को ग्रेस मार्क दिया जाए

जो छात्र फेल हो गए हैं, उन्हें पास कराने के लिए ग्रेस मार्क्स की मांग की जा रही है।

  • सेंट्रल लाइब्रेरी की हालत खराब

लाइब्रेरी में किताबों की भारी कमी है, न तो बैठने की सही व्यवस्था है और न ही कुर्सियां उपलब्ध हैं। छात्र चाहते हैं कि इस पर तुरंत कार्रवाई हो।

  • PAT परीक्षा जल्द कराई जाए

PAT परीक्षा में देरी को लेकर भी छात्र नाराज़ हैं। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसकी तारीख तय हो।

  • PG नामांकन फॉर्म में सुधार

नामांकन फॉर्म में लगातार तकनीकी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। छात्रों का कहना है कि इन त्रुटियों को तुरंत ठीक किया जाए।

  • भूगोल विभाग की जर्जर हालत पर ध्यान दें

पटना कॉलेज के भूगोल विभाग की बिल्डिंग बेहद खराब हालत में है। छात्र चाहते हैं कि इस पर तुरंत मरम्मत का काम शुरू हो।

प्रदर्शन के बाद DSW अनिल कुमार ने छात्रों से मुलाकात की और सभी समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। पटना यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र लंबे समय से कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। रिजल्ट की लेटलतीफी, बढ़ती फीस, खराब सुविधाएं और ढीला प्रशासन छात्रों की नाराज़गी की बड़ी वजह बनते जा रहे हैं।