Movie prime

सुपौल: चोरी करने में हुए असफल तो बैंक में लगा दी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

 

बिहार के सुपौल में चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों द्वारा बैंक में चोरी ना कर पाने पर बैंक को आग के हवाले कर दिया. इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को तब लगी जब लोगों ने सुबह बैंक से धुंआ उठते देखा. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. 

Supaul News Thieves Set Bank On Fire After Failing To Steal In Bihar Ann |  Bihar News: सुपौल में चोरी करने में असफल होने पर चोरों ने बैंक को किया आग के

यह घटना सदर थाना क्षेत्र के हरदी का है. जहां सेंट्रल बैंक की शाखा में देर रात चोरों ने चोरी की नियत से बैंक के ग्रिल का ताला काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया. चोरों द्वारा बैंक के अंदर लॉकर को खोलने की कोशिश की गई। लेकिन लॉकर नहीं खुली. जिसके बाद चोरों ने बैंक में आग लगा दी और वहां से निकल गए. सुबह जब आसपास के लोग जागे तो देखा कि बैंक जल रहा है. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक का तब तक अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था. 

घटना की सूचना मिलने के बाद सुपौल के एसपी ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. खास बात यह भी है कि बैंक से कुछ ही दूरी पर हरदी का पुलिस कैंप भी है. इसके बावजूद इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर चोर निकल गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Supaul Crime News : नहीं खुला लॉकर तो चोरों ने बैंक में लगा दी आग, सुपौल के  सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की कोशिश, thieves-set-fire-supaul-central- bank-of-india-hardi-branch ...