बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज और विजय कुमार सिंह की मौत मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Jul 25, 2023, 12:02 IST

पटना में बीते दिन विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. पटना के भूपेश नारायण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर लाठीचार्ज की जांच कराने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में गठित एसआईटी या सीबीआई से पूरे मामले की जांच कराई जाए.
आपको बता दें कि याचिका में कहा गया है कि पटना में 13 जुलाई को नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया था. इसमें हिस्सा लेने के दौरान भाजपा के एक नेता विजय सिंह की मौत हो गई. याचिका में कहा गया है कि पुलिस की लाठी की चोट से बीजेपी नेता विजय सिंह मारे गए हैं. सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई करेगा. इसलिए इस केस में आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है.