Movie prime

स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने तीन ध्वज की कथा सुनाई, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने भी लिया आशीर्वाद

 

पटना के अनिसाबाद पुलिस कालोनी में स्थित मंदिर में श्रीसाई बाबा सेवा समिति की ओर से आयोजित लक्षाहुति अंबा महायज्ञ में करपात्री अग्निहोत्री परमहंस स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि मां सर्वरूपमयी हैं. जब तक हम ऊपर नहीं उठेंगे तब तक उन्हें समझ नहीं सकते. विद्या का अर्थ मानवत्व के बोध से है लेकिन वर्तमान परिवेश में मानव विद्या का अर्थ धनोपार्जन, सुखोपभोग ही समझ बैठा है. यह असत्य है. इन दो आंखों से दिखाई देने वाला तो सबकुछ नश्वर ही है. हमें अविनाशी को देखने के लिए तीसरी आंख की जरूरत होती है, जिसे ज्ञान की देवी की कृपा बिना नहीं देख सकते. अर्थात उस सत्य को जानने के बाद तीसरी आंख स्वतः खुल जाती है. 

स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने स्थापित तीन ध्वज, इंद्र ध्वज, हनुमत ध्वज एवं राष्ट्र ध्वज का भी अलग अलग विस्तार से वर्णन किया. इंद्र और हनुमत ध्वज देवताओं का प्रतीक है तो राष्ट्र ध्वज हमारे भारत की शान, प्राण, पहचान एवं गौरव है. उन्होंने सप्त ऋषि के बारे में भी बताते हुए कहा कि हम सब उन्हीं ऋषियों की संतान हैं. हमारी संस्कृति एवं संस्कार के वास्तविक, संरक्षक वही ऋषि हैं. इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बुधवार देर शाम बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी पहुंचे और यहां संत स्वामी चिदात्मन जी महाराज के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा काफी देर तक महाराज के बगल में बैठकर कथा श्रवण भी किये.

कथावाचक ने सुकर्म पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि अपने कर्म का हमेशा ध्यान रखें. क्योंकि कहा गया है, अवश्यमेव भोक्तव्यं कृतं कर्म शुभाशुभम, अर्थात अपने किए अच्छे-बुरे कर्मों का फल सबों को निश्चित रूप से मिलता है. इसलिए अपने व्यवहार और आचरण को श्रेष्ठ बनाएं. ईमानदारी बहुत जरूरी है. अपने व्यवहार से किसी को कष्ट नहीं पहुंचाएं. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं पटना महानगर भाजपा के मंत्री मनोज कुमार ने कथा वाचक संत स्वामी चिदात्मन जी महाराज को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इस महायज्ञ के आयोजनकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि विजय कुमार सिन्हा एवं मनोज कुमार को सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नरेंद्र कुमार शाही, भाजपा लोकनायक मंडल के अध्यक्ष नितिन कुमार, सुनील कुमार शाही, अनुज कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, मनोज कुमार सहित हजारो भक्त उपस्थित रहे. इस महायज्ञ के संचालन एवं व्यवस्था में साईं मंदिर सेवा समिति, पुलिस कॉलोनी के सदस्य चंदन, मुन्ना, प्रवीण, राजेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.