बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन की ओर से कल प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन की ओर से दो जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम रविवार को तीन बजे से गांधी मैदान स्थित बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में होगा. इसकी जानकारी कार्यक्रम के संयोजक आशीष आदर्श ने दी. उन्होंने बताया कि वैसे छात्र-छात्रा, जिन्होंने मैट्रिक या 10 प्लस टू में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं या जिन्होंने सिविल सेवा, मेडिकल एंट्रेंस, आइआइटी- जेईई, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, क्लैट, मैट सहित अनेक प्रवेश जांच परीक्षा या प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
संयोजक आशीष आदर्श ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा और सुद्ध कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के हाथों छात्रों को पुरस्कृत होने का अवसर प्राप्त होगा. विधान पार्षद ललन सराफ भी छात्रों का हौसला बढ़ाएंगे. सम्मेलन के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि कई कुलपतियों के आने से सफल छात्रों का हौसला बढ़ेगा.