Movie prime

आरा में तनिष्क के शोरूम में दिनदहाड़े लूट, गार्ड को घायल कर दिया वारदात को अंजाम

 

भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार की सुबह बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय दिया। टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोपाली चौक स्थित तनिष्क आभूषण दुकान के शो रूम में दिनदहाड़े धावा बोलकर अपराधियों ने लूटपाट की‌।

अपराधी लगभग सात की संख्या में थे , जिनमें एक अपराधी ने मास्क से अपना मुंह ढका था। वहीं, अन्य सभी अपराधियों का चेहरा खुला हुआ था। पहले ग्राहक बनकर अपराधी दुकान में घुसे और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही सेल्समैन रोहित कुमार को मार कर जख्मी कर दिया। लूट के दौरान गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकुर के सिर पर पिस्तौल तानकर दो अपराधी खड़े रहे।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों को चिह्नित करने में लगी है। इसके साथ ही मामला दर्ज करके इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

होली के अवसर पर आज सुबह दस बजे दुकान खुल चुकी थी । इसके बाद छह के संख्या में अपराधियों ने पहले गाड़ी को दूसरे साइड में खड़ा किया। इसके बाद शोरूम में जाने का प्रयास किया। हमारे शोरूम का यह नियम है कि चार की संख्या में आए लोगों को अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाता है। हमने दो की संख्या में अंदर प्रवेश करवाया। छठे अपराधी ने प्रवेश करते ही मेरे सिर पर पिस्तौल रखकर मेरा हथियार छिनने के साथ-साथ साथ मारपीट की। उसके बाद शोरूम के अंदर रखे सोने, चांदी और हीरे के सभी जेवरात को अपने बैगों में भर लिया। लूट के दौरान हमारे सेल्समैन से भी अपराधी द्वारा मारपीट की गई है। घटना का सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना समेत पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।


करीब सवा दस बजे जैसे ही शो रूम खुला वैसे ही अलग-अलग दो बाइक से 6-7 की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोल दिया। उस समय लॉकर से करीब सात-आठ गहनों के डब्बों को निकाल कर ग्राहकों के लिए रखा गया था।

आभूषण की दुकान में घुसते ही अपराधियों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दी और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। अपराधियों ने करीब आधे घंटे तक रहकर लूटपाट की। इस दौरान किसी को इसकी भनक नहीं लगी।