दरभंगा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, स्कूल जाने के दौरान सिर में मारी गोली

बिहार में बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर एक सरकारी शिक्षक की हत्या कर दी. घटना दरभंगा के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान कुशेश्वरस्थान पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय अदलपुर के शिक्षक रामाश्रय यादव के रूप में कई गई है. वे सुबह-सुबह स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई.
यह घटना सुबह 9.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंचे अन्य शिक्षकों के बाद कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक रामाश्रय यादव बाइक से स्कूल जा रहे थे. हत्या की खबर से शिक्षकों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा है. मौके पर मौजूद एक शिक्षक सूरज सक्सेना ने पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण ही आज एक शिक्षक की हत्या कर दी गई है.
शिक्षक रामाश्रय यादव कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के वार्ड एक के रहने वाले थे. विद्यालय से करीब आधा किलोमीटर पहले कचरूखी के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक कर शिक्षक के सिर में गोली मार दी. शिक्षक को लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.