Movie prime

बिहार चुनाव में ‘टीम तेज प्रताप’ की गुप्त चाल- घोसी से उतरेगा नया दांव, नीतीश-तेजस्वी में बढ़ी बेचैनी

 
Team tej pratap yadav

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। आरजेडी से निष्कासित पूर्व मंत्री और महुआ के विधायक तेज प्रताप यादव लगातार नए कदम उठाकर राजनीतिक माहौल गर्मा रहे हैं। अपनी खुद की पार्टी बनाकर वे एक-एक कर उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं।


पहले उन्होंने महुआ से खुद के चुनाव लड़ने का ऐलान किया, और अब एक और बड़ा नाम अपनी टीम में जोड़ लिया है। तेज प्रताप ने जहानाबाद के जाने-माने नेता जयप्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को ‘टीम तेज प्रताप’ में शामिल किया और साफ कर दिया कि गांधी यादव घोसी विधानसभा से मैदान में उतरेंगे।

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा: आज हमारे सरकारी आवास पर गांधी यादव जी की अध्यक्षता में मिलन समारोह हुआ। घोसी विधानसभा से हजारों की संख्या में युवा, महिला और बुजुर्गों ने टीम तेज प्रताप यादव का हिस्सा बनकर हमारा हौसला बढ़ाया। सभी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। आपके आशीर्वाद और समर्थन से टीम तेज प्रताप पूरे राज्य में तेजी से आगे बढ़ रही है।

पांच दलों के साथ पहले ही कर चुके हैं गठबंधन

इससे पहले, तेज प्रताप पटना के मौर्या होटल में पांच पार्टियों के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं:

  • विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी)- प्रदीप निषाद
  • भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम)
  • प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी)
  • वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी)
  • संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी)

तेज प्रताप का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और नेता उनकी टीम में शामिल होंगे, जो विरोधियों के लिए सीधा संदेश होगा कि वे चुनावी मैदान में गंभीरता से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।