Movie prime

तेजप्रताप RJD स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हुए बाहर, कांग्रेस के लिए मांग सकते है वोट

 

राजनीति में कुछ भी संभव है. अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए राजनीतिक दल पाला बदलने में भी देर नहीं करते. बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में यही देखने को मिला. विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में तेज प्रताप यादव का नाम नहीं है. लेकिन अब ये बात सामने आ रही है कि तेज प्रताप यादव उपचुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आएंगे.

YHUI

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अशोक राम ने दावा किया है कि उनकी मुलाकात लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से हुई है और उन्होंने ये भी कहा है कि तेजप्रताप कुशेश्वरस्थान में उनके लिए चुनाव प्रचार करने आएंगे. अब आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा की तेजप्रताप अपनी ही पार्टी के विरुद्ध जाकर उपचुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मागेंगे.