Movie prime

महुआ में तेज प्रताप यादव का शक्ति प्रदर्शन, बोले– “तेजस्वी अगर कृष्ण हैं, तो बांसुरी बजाकर दिखाएं”

 
tej pratap in Mahua

Vaishali/Mahua:आरजेडी नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने ही छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को खुला चैलेंज दे दिया है। महुआ पहुंचे तेज प्रताप ने कहा– “अगर तेजस्वी हमें अर्जुन कहते हैं, तो पहले खुद बांसुरी बजाकर दिखाएं... तभी तय होगा कि कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन।”

तेज प्रताप शुक्रवार को अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर थे। करीब 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे तेज प्रताप ने मंदिर में पूजा के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी की बल्कि स्थानीय विधायक मुकेश रोशन पर तीखा हमला भी बोला।

विधायक मुकेश रोशन को बताया “बहरूपिया”

तेज प्रताप यादव ने महुआ के मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रोशन को "बहरूपिया" बताते हुए कहा– “अगर वो आपके दरवाज़े आएं तो उन्हें झुनझुना दे दीजिए।” तेज प्रताप ने दावा किया कि जब-जब वे महुआ आते हैं, बहरूपिया रोने लगता है।

महुआ को फिर से अपना गढ़ बनाने की कोशिश

जनसभा में तेज प्रताप ने स्थानीय मुद्दों को भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें दोबारा विधायक बनने का मौका मिला तो परसौनीया की सब्जी मंडी के लिए एक नई और पक्की बिल्डिंग बनवाएंगे। “अभी गरीब लोग सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं, उन्हें एक बेहतर जगह मिलेगी।” तेज प्रताप ने कहा कि वो लगातार महुआ का दौरा करते रहेंगे। “हमारे शरीर में सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू यादव का खून है। अगर आप हमें जीताते हैं तो समझिए लालू जी को जीताते हैं।”

“बिजली फ्री करेंगे, मेडिकल कॉलेज हम ही दिए हैं”

तेज प्रताप ने दावा किया कि महुआ में मेडिकल कॉलेज की सौगात उन्हीं की देन है। “जिससे महुआ का विकास हुआ है, ज़मीन के दाम बढ़े हैं। अगर हम जीतते हैं तो बिजली भी फ्री कराएंगे।” उन्होंने कहा कि काम एक दिन में नहीं होता, सब कुछ स्टेप बाय स्टेप होता है। “बहरूपिया तो यही चाहता है कि लोग हड़बड़ाएं और भ्रम में रहें।”

मंदिर से शुरू, जनसभा पर खत्म

तेज प्रताप का यह दौरा न सिर्फ राजनीतिक था बल्कि साफ तौर पर शक्ति प्रदर्शन भी दिखा। 50 से ज़्यादा गाड़ियों के काफिले के साथ महुआ पहुंचे तेज प्रताप ने पहले स्थानीय मंदिर में पूजा की और फिर जनसभा को संबोधित किया। तेज प्रताप का यह दौरा साफ संकेत देता है कि आने वाले चुनाव में वह महुआ को फिर से अपनी राजनीतिक जमीन बनाना चाहते हैं। तेजस्वी को लेकर उनके बयान ने यह भी दिखा दिया कि आरजेडी के अंदर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा। आगे देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव इस बयान का क्या जवाब देते हैं और क्या तेज प्रताप को दोबारा महुआ से मौका मिलेगा।