लालू परिवार में खुशी का माहौल: बेटे इराज को लेने एयरपोर्ट पहुंचे तेजस्वी यादव, देखिए तस्वीर

Patna; इस वक़्त की बड़ी खबर लालू परिवार से जुड़ी हुई है, जहां आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव और बेटी कात्यानी के साथ अपने बेटे को रिसीव करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे हुए हैं।
आपको बता दें कि, तेजस्वी यादव ने 26 मई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक तस्वीर शेयर कर दूसरे बच्चे का पिता बनने की जानकारी दी थी। जिसके बाद लालू परिवार में खुशी का माहौल देखा गया था। लालू यादव, राबड़ी देवी और बुआ मीसा भारती बच्चे को देखने कोलकाता भी गए थे, जहां से उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी।
तेजस्वी यादव के बेटे के जन्म के बाद 27 मई को पिता लालू यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बच्चे की नाम की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि - 'हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम इराज हमने और राबड़ी देवी ने मिलकर रखा है। वहीं, तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है।

जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव ने राजश्री से साल 2021 दिसंबर दिल्ली में शादी की थी। जिसके बाद दोनों की शादी भी खूब चर्चा में बनी रही। इसके अलावा राजश्री के नाम को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहा था। तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी का नाम रेचल गोडिन्हो से बदल कर राजश्री यादव कर दिया था, जसिके बाद उनकी पत्नी को इसी नाम से सम्बोधित किया जाता है।