तेजस्वी यादव ने दिखाई अपने ‘पीतांबर परिवार’ की झलक, बेटे इराज की पहली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बटोरी वाहवाही
Patna: बिहार की राजनीति के सबसे चर्चित चेहरों में से एक और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर साझा की। ये तस्वीरें सिर्फ पारिवारिक नहीं थीं-इनमें एक भाव, एक परंपरा और एक संदेश भी छुपा था। तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी राजश्री, बेटी कात्यायनी और बेटे इराज के साथ तीन तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में पूरा परिवार पारंपरिक पीले वस्त्रों में नजर आ रहा है-शांत मुस्कान, बच्चों की मासूमियत और एक पिता की आंखों में चमक सब कुछ साफ झलक रहा था।
परिवार के साथ साझा किया जीवन का दर्शन
इन तस्वीरों के साथ तेजस्वी यादव ने एक संदेश भी लिखा: "समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ों का स्नेह-आशीर्वाद और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनाती है।" तेजस्वी का यह वाक्य महज एक कैप्शन नहीं था यह उनके सोचने और जीने के तरीके की झलक देता है।

इराज की पहली तस्वीर, कात्यायनी की मासूमियत
इन तस्वीरों में इराज की पहली झलक ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा। एक तस्वीर में तेजस्वी की गोद में इराज हैं, पीले कपड़ों में लिपटे, आंखें मूंदे बेहद शांत। दूसरी तस्वीर में बेटी कात्यायनी तेजस्वी की गोद में बैठी हैं, और इराज मां राजश्री की गोद में। तीसरी तस्वीर में तेजस्वी दोनों बच्चों को एक साथ सहेजते हुए नज़र आते हैं-पिता के उस चेहरे को सामने लाते हुए, जिसे राजनीति के शोर में अक्सर लोग भूल जाते हैं।

यूज़र्स बोले-“छोटे लालू आ गए हैं!”
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। कई लोगों ने लिखा कि इराज की शक्ल अपने दादा लालू प्रसाद यादव से मिलती है। किसी ने उन्हें "छोटे लालू" कहा, तो किसी ने लिखा- "राजनीति में नई पीढ़ी की शुरुआत दिख रही है।"
27 मई को हुआ था बेटे का जन्म
बता दें कि तेजस्वी यादव के बेटे इराज का जन्म 27 मई को कोलकाता के एक अस्पताल में हुआ था। उस दिन तेजस्वी ने सुबह-सुबह सोशल मीडिया के ज़रिए बेटे के जन्म की खुशखबरी दी थी। अब दो महीने बाद पहली बार बेटे की तस्वीर सार्वजनिक की गई है राजनीति से इतर, इन तस्वीरों ने यह जताया कि तेजस्वी सिर्फ एक नेता नहीं, एक बेटा, पति और अब दो बच्चों के पिता भी हैं।







