Movie prime

13 जिलों का तापमान 40°C के पार, बनी रहेगी उमस भरी गर्मी, इन जिलों में हीट वेव अलर्ट

 
बिहार वासियों के लिए आने वाले 2 से 3 दिन मौसम के लिहाज से परेशानी भरे हो सकते हैं. गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से देर रात तक लोग पसीने-पसीने हो रहे हैं. हॉट डे और वॉर्म नाइट की स्थिति कई जिलों में देखी जा रही है. सुबह से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. धूप में निकलते ही तपिश बर्दाश्त के बाहर हो रही है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हॉट डे और वॉर्म नाइट के साथ-साथ आज हीट वेव चलने की भी संभावना जताई गई है.
कल तो भीषण हिट वेव यानी लू चलने की संभावना जताई गई है. मौसम के इस तपिश वाले रूप को देखते हुए आईएमडी ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. साथ ही, खुद को हाइड्रेटेड रखने और गर्मी से बचाव के सभी जरूरी कदम उठाने की अपील की गई है.
आईएमडी के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बिहार और उसके आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक अन्य ट्रफ (द्रोणी) उत्तर-पश्चिम बिहार और उसके आसपास बने इसी चक्रवाती परिसंचरण से मणिपुर तक फैली हुई है, जो उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और दक्षिण असम से होकर गुजरती है. यह भी समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
कैसा है मौसम का मिजाज
25 अप्रैल तक राज्य के दक्षिण और पश्चिम मध्य भागों के अधिकांश स्थानों में लू और उष्ण रात्रि यानी वॉर्म नाइट रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. क्षोभमंडल के निचले स्तर पर नमी की मात्र अधिक होने और तापमान में वृद्धि के संयुक्त प्रभाव से महसूस होने वाली तापमान वास्तविक तापमान से अधिक होगी.
आज इन जिलों में लू
राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के जिले जैसे में हिट वेव यानी लू चलने की संभावना है. इन जिलों में कल यानी 24 अप्रैल को भीषण हिट वेव यानी भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों की रात भी गर्म रहेगी. दिन के साथ-साथ रात को भी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. इसके साथ ही सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद और गया में हॉट डे रहने का पूर्वानुमान है. तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों के पसीने छूटेंगे और शरीर के लिए यह मौसम परेशानी खड़ी करेगा.
40°C से अधिक तापमान वाले जिले
22 अप्रैल को गया का अधिकतम तापमान 42.8°C, डेहरी और बक्सर का 42.6°C, औरंगाबाद का 41.9°C, अरवल का 40.9°C, भोजपुर का 40.8°C, पटना का 40.5°C, छपरा का 40.2°C, जीरादेई का 40.7°C, गोपालगंज का 41.2°C, वाल्मिकीनगर और मोतिहारी का 40°C और शिवहर का 41°C दर्ज किया गया.