बिहार में अपराधियों का आतंक, पिता से थी दुश्मनी, बेटे की गोली मारकर हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। जिले के साहेबगंज बाजार स्थित माई स्थान के समीप अपराधियों ने दिनदहाड़े पुष्कर सिंह को गोलियों से भून डाला। उसके सिर और सीने में कई गोलियां मारी गई हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में पुष्कर को अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वह माधोपुर हजारी गांव का निवासी था। पिता की दुश्मनी में युवक पुष्कर की हत्या की कर दी गई है। पुष्कर के मर्डर से परिवार में कोहराम मचा है। इलाके में मातम का माहौल पसर गया है।
जानकारी के मुताबिक पुष्कर के पिता राकेश सिंह की इलाके के कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चल रही थी। उसी दुश्मनी में राकेश सिंह के पुत्र पुष्कर की हत्या किए जाने की बात बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ कुमार चन्दन, साहेबगंज थानेदार सिकंदर कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीण एसपी विद्या सागर कांड के जांच की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और लगातार मामले में अपडेट ले रहे हैं।
हत्याकांड को लेकर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सिर और सीने में गोली लगने से पुष्कर की मौत हो गई। मामले में पुरानी दुश्मनी को लेकर छानबीन की जा रही है। घटनास्थल से तीन खोखा जब्त किए गएा हैं। बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस इलाके में लगाए गए सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों के आने और भागने की दिशा की जानकारी मिल सके। पुलिस परिवार वालों से भी जानकारी जुटा रही है।