कंकड़बाग के गांधीनगर रोड पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,अतिक्रमण पर चला सख्त बुलडोजर, लोगों का विरोध भी तेज...
Bihar Desk: पटना में एक बार फिर बुलडोज़र अभियान सुर्खियों में है. राजधानी के कंकड़बाग स्थित गांधीनगर रोड पर जिला प्रशासन और अंचल अधिकारी की संयुक्त टीम ने आज 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' चलाया. सड़क किनारे घरों के आगे बनाई गई सीढ़ियों, दुकानों और बढ़े हुए निर्माण पर सीधी कार्रवाई की गई. प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही मौके पर हड़कंप मच गया। कई लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया, लेकिन भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में अभियान बेझिझक जारी रहा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले सूचना देकर समय दिया जाना चाहिए था. वहीं जिला प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि सड़क पर कब्जा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में लगातार अतिक्रमण चिन्हित किए जा रहे हैं और जहां भी सड़क या सार्वजनिक जगह पर कब्जा पाया जा रहा है, वहां बुलडोज़र तुरंत चलाया जाएगा.
बिहार के कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से बुलडोज़र अभियान लगातार जारी है. खासकर पटना में कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, अगमकुँआ से लेकर सिटी के अन्य इलाकों में प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा कसे हुए है. आज की कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि सरकार अतिक्रमण हटाने के मामले में किसी भी तरह की रियायत देने के मूड में नहीं है.







