Movie prime

पटना के इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉस्टल से छात्र का शव मिलने से सनसनी, कुछ दिनों से डिप्रेशन में था

 
bit

 बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बीआईटी मेसरा के हॉस्टल में इंजीनियरिंग के छात्र का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका पाया गया है। कमरा अंदर से बंद है, ऐसे में लोग आशंका जता रहे हैं कि छात्र ने खुदकुशी की है।

मृतक रौनित कुमार(19) BCA फर्स्ट ईयर का छात्र था। पटना जिले का रहने वाला था। घर से कॉलेज दूर होने के चलते हॉस्टल में रहता था।

मामले की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के समय लड़के ने हॉस्टल के कमरे को अंदर से बंद कर लिया था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

सचिवालय डीएसपी-1 अन्नू कुमारी ने बताया कि मामला सुसाइड का लग रहा है। लड़का पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। परिजनों फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।