Movie prime

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख घोषित, 3 मार्च को पेश होगा बजट

 

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा और 28 मार्च 2025 तक चलेगा. इस दौरान कुल 21 बैठकें आयोजित की जाएंगी. बिहार विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होने हैं ऐसे में यह बजट सत्र महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि वर्तमान बिहार सरकार का अंतिम बजट सत्र होगा. विधानसभा और विधान परिषद की ओर से बजट सत्र के लिए सरकार को पहले ही शेड्यूल भेजा गया है, जिसके आधार पर सरकार ने कैबिनेट में इस पर मुहर लगाई है. इसका पूरा शेड्यूल भी समाने आ गया है.

बजट सत्र के पहले दिन, यानी 28 फरवरी को, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में वे एनडीए सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगे. वहीं, 3 मार्च 2025 को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. बता दें कि 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में होली की छुट्टी भी शामिल होगी.

बता दें कि एक महीने तक चलने वाले इस बजट सत्र में 22 दिनों की कार्यवाही चलेगी. 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलने वाले सत्र में होली की छुट्टी भी रहेगी. 22 दिनों तक सदन की कार्यवाही चल सकती है. सरकार बजट सत्र में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश करेगी. साथ ही कई विधेयक भी पास करवाएगी. बिहार विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है. ऐसे में चुनाव से पहले सरकार का यह आखिरी बजट सत्र होगा.