Movie prime

परीक्षा देने पहुंची कैंडिडेट ने कहा- यह कहीं से भी उचित नहीं, सबका एग्जाम लेना चाहिए था

 

पटना के बापू परिसर केन्द्र की रद्द बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आज दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। 22 केन्द्रों पर परीक्षा के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इस बीच महिला अभ्यर्थी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि यह कहीं से भी उचित नहीं है, लेकिन सरकार निर्णय लेने में असमर्थ है। वास्तव में, वो छात्रों के भविष्य के बारे में गंभीर नहीं हैं। उन्हें निश्चित रूप से दोबारा परीक्षा आयोजित करनी चाहिए जब उन्हें पता है कि छात्र संतुष्ट नहीं हैं। 

आपको बता दें पटना के सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में सुबह सात बजे से परीक्षा समाप्त होने तक पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर दायरे में सभी फोटो स्टेट और साइबर कैफे की दुकानों को बंद रखने का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों ने दी है। परीक्षा केंद्रों के बाहर धरना प्रदर्शन, घेराव आदि को वर्जित कर दिया गया है। इतना ही नहीं किसी प्रकार का लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल नहीं होगा। प्रतिबंधित एरिया में परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को मोबाइल या सेलुलर फोन भी नहीं ले जाना है। 

प्रशासन ने कहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने को लेकर कुछ छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। परीक्षा में अशांति फैलाने का कोई भी प्रयास करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

वहीं पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का अनशन तीसरे दिन भी जारी है। इस बीच पीके ने कहा है सरकार को छात्रों की बात सुनेगी, थोड़ा वक्त लगेगा। अनशन का असर सरकार पर नहीं पड़ रहा तो अधिकारी क्यों बात करने आ रहे हैं और अनशन समाप्त करने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका असर चुनाव पर भी दिखेगा।