Movie prime

156 रुपये का बिजली बिल आता था, अचानक अब एक लाख का आया, जनता दरबार में एक फरियादी की बात सुनकर चौंके गए CM नीतीश

Report: Kamlakant Pandey
 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में आज सोमवार को समस्या और शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की बातें सुनीं. साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दिया. जमुई, वैशाली, नालंदा, शिवहर समेत बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे थे. वहीं जनता दरबार में बिजली बिल की शिकयात लेकर वैशाली से पहुंचे एक शख्स की बात सुनकर सीएम नीतीश कुमार चौंक गए.

Man at Nitish Kumar's Janta darbar claims he has black fungus, Here's what  happened next | India News – India TV

दरअसल वैशाली से आए शख्स ने सीएम नीतीश से कहा कि उसका बिजली बिल 156 रुपये आता था. अब अचानक एक लाख रुपया भेज दिया गया है. यह बात सुनकर नीतीश कुमार चौंक गए और कहा अच्छा... इसके बाद तुरंत उन्होंने पास में खड़े अधिकारी से विभाग को फोन लगाने के लिए कहा. सीएम नीतीश ने कहा कि वैशाली से एक शख्स आए हैं. जरा देख लीजिए. यह कह रहे हैं कि बिजली बिल में बहुत ज्यादा पैसा आ रहा है. 

जनता दरबार में मनेर प्रखंड से आए एक शख्स ने सड़क के चौड़ीकरण को लेकर नीतीश कुमार से मांग की. कहा कि उनके प्रखंड में प्याज के उत्पादक वाले इलाके में सड़क दस फीट चौड़ी है. बिहटा शिवाला सड़क जाम हो जाता है या दानापुर मनेर जाम हो जाता है. ऐसे में वही सगुना मोड़ तक आने का वैकल्पिक रास्ता है. अगर ये सड़क चौड़ी हो जाती तो हमलोगों के लिए बहुत अच्छा हो जाता. 10 या 12 चक्का का ट्रक आता-जाता है. इस पर नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग को देखने के लिए कहा और निर्देश दिया कि इसका चौड़ीकरण करवाया जाए.