गया एयरपोर्ट से 144 हज यात्रियों का पहला जत्था आजमीने हज के लिए रवाना: एयरपोर्ट पर नीतीश के मंत्री ने किया स्वागत
गया में बुधवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज यात्रियों का पहला जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना हो गया। तीन साल के बाद पहले जत्थे में 144 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट रवाना हुई। गया एयरपोर्ट पर हाजियों का बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान, आईटी मंत्री सह प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती ने स्वागत किया। वहीं जिला प्रशासन की बेहतर इंतजाम से हाजी खुश दिखे और सरकार की सराहना की.
बता दें कि 7 जून से 22 जून तक हाजी गया एयरपोर्ट से रवाना होंगे. इन 15 दिनों में कुल 3456 हज यात्री उड़ान भरेंगे. गया एयरपोर्ट से 3 साल बाद फिर से मक्का मदीना के लिए हज यात्रियों की उड़ान भरी जा रही है. कोरोना काल के बीच इसे रोक दिया गया था. वहीं रवानगी से पहले हज यात्रियों ने कहा कि मक्का मदीना पहुंचकर देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगेंगे.
वहीं प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी और अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हो रही है कि गया एयरपोर्ट से हज यात्री मक्का मदीना के लिए रवाना हो रहे हैं. गया एयरपोर्ट पर सारी व्यवस्थाएं की गई है. 3456 हज यात्री गया एयरपोर्ट से रवाना किए जाएंगे.