रसोइया के साथ रंगरेलिया मना रहे थे हेडमास्टर, तभी पहुंच गई पत्नी, हो गया भारी बवाल

मधुबनी के हरलाखी में एक हेडमास्टर ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। हरलाखी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तकिया टोल हिसार में शाम 5 बजे छुट्टी के बाद रसोइया के साथ एचएम को रंगे हाथों पकड़े गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हेड मास्टर को बंधक बना लिया. इस मामले में एचएम की पत्नी ने ही स्कूल पहुंच कर मास्टर साहब को रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि एचएम आशुतोष कुमार का घर कलुआही थाना क्षेत्र के राढ़ गांव में है. वह हरलाखी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तकिया टोल में प्रभारी एचएम हैं. उनकी पत्नी ने ग्रामीणों को बताया कि एचएम का उसके ही स्कूल की एक रसोइया के साथ तीन साल से अवैध संबंध चल रहा है. मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था. इसलिए उसकी पत्नी ने राढ़ गांव से चुपचाप तकिया टोल हिसार आकर कुछ स्थानीय ग्रामीणों की मदद से विद्यालय में एचएम को रंगे हाथों पकड़ लिया.

भारी बवाल के बाद रसोइया भी आरोपी हेडमास्टर के साथ रहने की बात पर अड़ गई। कई घंटों तक स्कूल में हो हंगामा चलता रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिरहर थाना की पुलिस स्कूल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। हेडमास्टर ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।