Movie prime

पटना में अपराधियों का बढ़ता जा रहा मनोबल, जक्कनपुर थाना के पास रिटायर्ड शिक्षक से दो लाख रूपये की लूट

 

पटना में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ गए है. अपराधियों ने पटना के जक्कनपुर थाना के पास रिटायर्ड शिक्षक से दो लाख रूपये लूट लिया. यह घटना जक्कनपुर थाना से महज चंद कदम की दूरी पर हुई है. 

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षक उदित नारायण झा ने मीठापुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख रुपए निकालकर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके हाथ जिसमें 2 लाख रुपए रखे गए थे उसे झपट कर फरार हो गए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही जक्कनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रुपए छीनकर भागने वाले दोनों बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं इस घटना के संबंध में जक्कनपुर थाना अध्यक्ष सुदामा कुमार ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक उदित नारायण सिंह बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे थे. उसी क्रम में बाइक सवार अपराधी बैग छीनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.