Movie prime

बिहार डीएलएड परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अभ्यर्थी अब 24 तक भर सकेंगे FORM...

Patna: बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 24 जनवरी ही रहेगी. इससे ऐसे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे...
 
Bihar DLEd
Patna: बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) सत्र 2026-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2026 तय थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 24 जनवरी 2026 कर दिया गया है. बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 24 जनवरी ही रहेगी. इससे ऐसे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो किसी कारणवश समय पर आवेदन नहीं कर पाए थे. 
गौरतलब है कि डीएलएड कोर्स बिहार में प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) में शिक्षक बनने के लिए एक प्रमुख और आवश्यक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम माना जाता है. यह दो साल का टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें अभ्यर्थियों को अकादमिक पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है.
11 दिसंबर से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
बिहार बोर्ड द्वारा डीएलएड 2026-28 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर 2025 से शुरू की गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया, लेकिन कई छात्र-छात्राएं दस्तावेज संबंधी समस्या, फीस भुगतान, तकनीकी दिक्कत या अन्य कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे. 
ऐसे में बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर उम्मीदवारों को एक और अवसर दिया है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फॉर्म भरना होगा.
परीक्षा तिथि अब तक घोषित नहीं
डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2026-28 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है, लेकिन परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है. बोर्ड के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा की तारीख, एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी जारी की जाएगी. यह परीक्षा बीएसईबी द्वारा डीएलएड में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है. इसमें सफल उम्मीदवारों का चयन कर विभिन्न डीएलएड संस्थानों में दाखिला दिया जाता है.
डीएलएड प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाती है. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होती है. परीक्षा में कुल 120 प्रश्न रहते हैं. उम्मीदवारों के लिए राहत की बात यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. यानी गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाते, जिससे छात्रों को सभी प्रश्न हल करने में हिचकिचाहट नहीं रहती.
किन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न
डीएलएड प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की बुनियादी शैक्षणिक समझ और शिक्षण क्षमता परखने के लिए कई विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. इनमें शामिल हैं- हिन्दी या उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और अंग्रेजी. लॉजिकल एंड मेंटल एबिलिटी
विशेषज्ञों के अनुसार यह परीक्षा प्राथमिक शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों की भाषा, गणना, सामान्य ज्ञान और तार्किक क्षमता को जांचने के उद्देश्य से तैयार की जाती है.
योग्यता और आयु सीमा
बिहार डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के मानकों को पूरा करना जरूरी है. आवेदन हेतु उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है.
सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक
एससी/एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 45% अंक
इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षण के दायरे में आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
अभ्यर्थियों को सलाह
बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. कई बार सर्वर पर अधिक लोड होने से वेबसाइट धीमी हो जाती है या तकनीकी समस्या आती है, जिससे आवेदन में परेशानी हो सकती है.
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने से हजारों उम्मीदवारों को राहत मिली है. अब डीएलएड में प्रवेश का सपना देख रहे अभ्यर्थी 24 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं और निर्धारित शुल्क भी इसी तारीख तक जमा कर सकेंगे.