Movie prime

बिहार में आखिरी बड़ा IPS ट्रांसफर? इन जिलों में नए पुलिस कप्तान की तैनाती जल्द

 
बिहार में आखिरी बड़ा IPS ट्रांसफर? इन जिलों में नए पुलिस कप्तान की तैनाती जल्द

Patna Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की औपचारिक घोषणा से पहले ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। गृह विभाग लगातार पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी में सरकार आखिरी बड़े प्रशासनिक फेरबदल की सूची फाइनल करने में जुट गई है। यह अधिसूचना अगले दो-तीन दिनों में जारी की जा सकती है।

चुनाव और त्योहार से पहले आखिरी फेरबदल

त्योहारों और विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र यह माना जा रहा है कि पुलिस महकमे में होने वाला यह ट्रांसफर सबसे अहम और संभवतः आखिरी होगा। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के बीच तालमेल से तैयार की जा रही सूची में कई जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला शामिल है।

जानकारी के अनुसार, एक आईपीएस अधिकारी ने खुद व्यक्तिगत कारणों से पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी से मुक्त होने का आग्रह किया है। वहीं, एक प्रमोटी और एक डायरेक्ट आईपीएस अधिकारी का कार्यकाल पूरा हो चुका है, इसलिए उनका तबादला भी लगभग तय है।

फीडबैक से बदलेंगे कई कप्तान

सूत्र बताते हैं कि कुछ जिलों के पुलिस कप्तानों की कार्यशैली और फीडबैक के आधार पर भी बदलाव किए जाएंगे। इन अधिकारियों का अप्रत्याशित तबादला सूची में शामिल हो सकता है। दरअसल, सरकार चाहती है कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग किसी तरह की कार्रवाई न करे, इसलिए यह बदलाव अभी किए जा रहे हैं।

इन जिलों के SP का तबादला तय

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अरवल, पुलिस जिला बगहा और किशनगंज के पुलिस अधीक्षक का तबादला लगभग तय है। इसके अलावा 3 अन्य जिलों में भी आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इस सूची में कुछ नाम ऐसे भी होंगे जो प्रशासनिक हलकों में चौंकाने वाले साबित होंगे।

चुनावी तैयारी के लिहाज से अहम कदम

चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। लगातार हो रहे तबादलों से साफ है कि प्रशासन किसी भी स्थिति में सुरक्षा को लेकर ढिलाई नहीं बरतना चाहता। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग की तारीखों की घोषणा से पहले आने वाली इस ट्रांसफर लिस्ट में किन-किन अधिकारियों के नाम शामिल होते हैं।