Movie prime

वाराणसी के जिस होटल में तेज के साथ हुई थी बदसलूकी उसके मैनेजर ने कदमों में झुककर मांगी माफ़ी, VIDEO VIRAL

 

बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ बीते दिन वाराणसी के एक होटल प्रबंधन ने बदसलूकी की और उन्हें सामान सहित बाहर निकाल दिया गया. वहीं अब उस होटल के मैनेजर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह तेज प्रताप यादव के कदमों में झुककर माफी मांग रहा है. यह सारे वीडियो और तस्वीरें खुद तेज प्रताप यादव के लोगों के द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं. उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई इन तस्वीरों और वीडियो में तेज प्रताप यादव की मौजूदगी में होटल के जनरल मैनेजर उनके सामने घुटने पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. 

bihar minister tej pratap yadav hotel misbehaved in varanasi । वाराणसी में  होटल वाले ने आधी रात में तेज प्रताप का सामान कर दिया बाहर, सड़कों पर भटकते  रहे बिहार के मंत्री -

आपको बता दें कि ये मामला 7 अप्रैल का है. तेज प्रताप यादव  वाराणसी के एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे, जबकि बगल के कमरे में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी ठहरे हुए थे. वहीं शुक्रवार को काशी दर्शन के बाद देर रात को जब तेज प्रताप होटल लौटे तो देखा उनका सामान होटल के रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ है. होटल पहुंचने पर पता चला कि उनका कमरा किसी और को अलॉट कर दिया गया है. होटल मैनेजर ने उनका कमरा बिना सूचना के जबरन खाली करवा दिया. सारा सामन निकालकर रिसेप्शन पर रखवा दिया. जिसके बाद तेज प्रताप के निजी सहायक ने इस संबंध में सिगरा थाने में होटल संचालकों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं आज मैनेजर का वीडियो सामने आया है. इसमें तेज प्रताप के कदमों में गिरकर होटल का GM माफी मांग रहा है.