Movie prime

बिहार के गोपालगंज में सुबह-सुबह एनकाउंटर, थावे मंदिर में चोरी कांड का दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल...

Gopalganj: बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में धर दबोचा. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखई टोला के पास सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी इजमामूल आलम घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया...
 
BIHAR NEWS

Gopalganj: बिहार के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में 17 दिसंबर की रात हुई करोड़ों की आभूषण चोरी में पुलिस का एक्शन देखने को मिला. गोपालगंज में शनिवार सुबह दूसरे आरोपी इजमामूल आलम का एनकाउंटर कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह पुलिस पर हमला कर भागने की फिराक में था, उसके अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के मुकुट के टुकड़े भी मिले हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में धर दबोचा. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखई टोला के पास सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी इजमामूल आलम घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश
घायल अपराधी की पहचान इजमामूल आलम के रूप में हुई. वह मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेपुर गांव निवासी अनवर अंसारी का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान इजमामूल आलम के पास से थावे मंदिर से चोरी किए गए सोने के मुकुट का कुछ हिस्सा बरामद किया गया है. यह बरामदगी इस बहुचर्चित चोरी कांड में पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इजमामूल आलम अपने साथियों के साथ इलाके में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इसी दौरान इजमामूल आलम घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इससे पहले इस कांड के मुख्य आरोपी, गाजीपुर निवासी दीपक राय को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जांच के दौरान पुलिस को इस पूरे गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम भी पता चले हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.