Movie prime

अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहे पुल का सुपर स्ट्रक्चर फिर ध्वस्त

 

बिहार में एक बार फिर से रविवार को एक निर्माणाधीन पुल जमींदोज हो गया. देखते ही देखते सबकुछ ढनमना गया. मामला खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा पर बन रहे पुल का है. पुल के ऊपर का पूरा सुपर स्ट्रक्चर नदी में समा गया. पुल के चार पिलर भी नदी में समा गए हैं. पुल का करीब 192 मीटर हिस्सा नदी में गिर गया है. जब यह घटना हुई उस समय मजदूर वहां से करीब 500 मीटर दूर काम कर रहे थे. वहीं खबरों की मानें तो पुल पर ड्यूटी कर रहे दो गार्ड भी हादसे के बाद से लापता हैं. SDRF की टीम इनकी तलाश कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की अफसरों से पूरी जानकारी ली है. गौरतलब है कि इसे एसपी सिंगला कंपनी बना रही है. पुल का शिलान्यास 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है. इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है. पुल की लंबाई 3.16 किलोमीटर है.

नाव पर बैठे लोग सहम गए 

जब यह घटना हुई उस सयम नदी में नाव पर बैठे लोग कुछ देर के लिए सहम गए. उन्हें यह बात समझ में नहीं आ रही थी कि यह सब हुआ कैसे? पुल का इतना बड़ा स्ट्रक्चर गिरने से गंगा नदी में कई फीट ऊंची लहरें उठीं.  

कुछ हिस्सा पिछले साल भी गिर गया था  

इस निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर पिछले साल भी नदी में गिर गया था. तीन पिलर्स के 36 स्लैब यानी करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया था. रात में काम बंद था, इसलिए जनहानि नहीं हुई थी. उस समय पुल निगम के MD के साथ एक टीम ने वहां जाकर जांच भी की थी.