Movie prime

हर गुरुवार उद्यमियों की सुनी जाएगी आवाज़: वैशाली में DM वर्षा सिंह शुरू कर रहीं ‘उद्यमी संवाद’, मौके पर होगा समाधान

 
हर गुरुवार उद्यमियों की सुनी जाएगी आवाज़: वैशाली में DM वर्षा सिंह शुरू कर रहीं ‘उद्यमी संवाद’, मौके पर होगा समाधान

Bihar News: वैशाली जिले में उद्योग और निवेश को नई रफ्तार देने के लिए जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर अब जिले के उद्यमियों के लिए “उद्यमी संवाद कार्यक्रम” का नियमित आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हर सप्ताह गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक समाहरणालय परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में होगा।

इस कार्यक्रम का मकसद जिले के सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमियों से सीधे संवाद करना, उनकी समस्याएं सुनना और उनका ऑन-द-स्पॉट समाधान सुनिश्चित करना है। जिला प्रशासन का मानना है कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ नीतियां नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर समस्याओं का त्वरित निपटारा भी जरूरी है।

निवेश और रोजगार पर फोकस

जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने स्पष्ट किया है कि जिले में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उद्यमी संवाद कार्यक्रम के दौरान उद्योगों की स्थापना, संचालन और विस्तार से जुड़ी प्रशासनिक, तकनीकी और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित दिक्कतों पर सीधे चर्चा होगी।

कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, वैशाली के महाप्रबंधक उद्यमियों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज समेत राज्य सरकार की विभिन्न औद्योगिक और रोजगारोन्मुखी योजनाओं की जानकारी देंगे। इससे अनुदान, सब्सिडी और अन्य सरकारी लाभों तक उद्यमियों की पहुंच आसान होगी।

बियाडा क्षेत्र की समस्याएं भी होंगी शामिल

उद्यमियों की ओर से बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में जलजमाव, सड़क, बिजली, मेंटेनेंस चार्ज जैसी समस्याएं उठने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।

सभी विभाग रहेंगे मौजूद

उद्यमी संवाद कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के साथ-साथ परिवहन विभाग, अनुमंडल प्रशासन, ट्रैफिक डीएसपी, नगर निकाय, विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचईडी, बुडको और ब्रेडा के अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे, ताकि समस्याओं का समाधान मौके पर ही हो सके।

उद्यमियों से अपील

जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने वैशाली जिले के सभी उद्यमियों से अपील की है कि वे इस साप्ताहिक कार्यक्रम में भाग लें, अपनी समस्याएं और सुझाव रखें और जिले के औद्योगिक विकास व रोजगार सृजन में सक्रिय भागीदारी निभाएं।