Movie prime

चौकीदार ही निकला चोर, जब्त हुई शराब को थाने से चुराकर बेचा, 4 गिरफ्तार

 

भगवानपुर थाना से शराब चोरी कर बेचने के आरोप में शनिवार को तीन चौकीदार एवं एक संविदा चालक को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने छापामारी कर शराब बरामद की थी। जब्त की गई शराब को थाना में लाया गया था। मगर तीन चौकीदारों ने चालक से मिलीभगत करके शराब की बोतलों की गिनती में हेर-फेर करके घटना को अंजाम दिया था। बाद में गायब की गई शराब को बेच दिया था। 

 

गिरफ्तार किए गए चौकीदार राजेश कुमार, चौकीदार जलंधर पासवान, चौकीदार रुपेश पासवान हैं, वहीं संविदा वाहन चालक का नाम पप्पू कुमार बताया गया है। मामले की प्राथमिकी थानाध्यक्ष शमीम अख्तर के लिखित बयान पर दर्ज की गई है। दर्ज मामले में कहा गया है कि बीते 01 जून को पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के सठिऔता गांव निवासी दिपू राय के दलान में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया था। बरामद शराब को थाना लाया गया। मामले की प्राथमिकी कांड संख्या 143/24 के तहत दर्ज की गई थी।

 

इसी दौरान बीते 26 जुलाई को अति विश्वसनीय सुत्रों से पता चला की उक्त शराब गिनती के समय कुछ चौकीदारों द्वारा शराब कम गिनती कर दो तीन कार्टून शराब चोरी कर तस्कर को बेच दी गई है। गिरफ्तार चारों आरोपी के साथ गृह रक्षक सचिन कुमार एवं छोटा रंग का कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 06 एल 9496 के चालक और मालिक को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर सठिऔता गांव से भारी मात्रा में शराब और बियर बरामद हुआ था। मामले की प्राथमिकी कांड संख्या 143/24 के तहत दर्ज किया गया था। दर्ज एफआईआर में बरामद बियर का जिक्र नहीं किया गया था।

दूसरी ओर एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आरोपी शराब गिनने के दौरान दो तीन कार्टन की गिनती कम करते थे। उस कार्टन को कचरा बताकर उसे कूड़ेदान में फेंक देते थे। बाद में अधिकारियों के नजर से बचाकर उसे शराब कारोबारी के हाथों बेच देते थे। सभी पर थाने से शराब चोरी कर बेचने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।