Movie prime

मुख्यमंत्री से मिलने सीएम आवास पहुंचे युवक ने किया हंगामा, पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो गाड़ी के नीचे लेट गया

 

Patna: इस वक्त की बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर से आ रही है, जहां एक शख्स ने हंगामा दिया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और जब पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को वहां से हटाने की कोशिश की तो वह पुलिस वाहन के नीचे लेट गया। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि युवक सीएम नीतीश के आवास के बाहर पहुंचा था और इंदिया आवास की मांग कर रहा था। हालांकि, वहां पहुंची पुलिस ने युवक को काफी देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था।

पुलिस ने युवक को समझाया कि वह अपने दस्तावेज़ लेकर बीडीओ के पास जाए। कार्रवाई कार्यालय से ही होगी। पुलिस के समझाने के बावजूद युवक जाने को तैयार नहीं हुआ। वह आदमी पुलिस को कागज दिखा रहा था और कह रहा था कि मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है, मुझे इंदिरा आवास चाहिए। इस घटना के बाद आस-पास लोग जुटने लगे, जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई।